नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 02:20:10 pm
Tanay Mishra
Twitter's New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जल्द ही एक नया बदलाव मिलने वाला है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने खुद इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है।
दुनियाभर में सोशल मीडिया (Social Media) का काफी इस्तेमाल किया जाता है। पिछले एक दशक में सोशल मीडिया की दुनियाभर में पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ी है और साथ ही सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी। इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं, जिनमें कुछ चुनिंदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को काफी पसंद किया जाता है। इनमें ट्विटर (Twitter) प्रमुख है। ट्विटर दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। पिछले साल 27 अक्टूबर, 2022 को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। एलन ने ट्विटर को खरीदते ही साफ कर दिया था कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में कई बदलाव किए जाएंगे। इसके तहत यूज़र्स के लिए नए फीचर्स उपलब्ध कराना भी शामिल है। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर जल्द लॉन्च होने वाले नए बदलाव के बारे में जानकारी दी।