scriptArmy Chief said heavy deployment of army on both sides on LAC, conditions stable | आर्मी चीफ बोले- LAC पर दोनों ओर सेना की भारी तैनाती, चीन का पीछे हटने का इरादा... | Patrika News

आर्मी चीफ बोले- LAC पर दोनों ओर सेना की भारी तैनाती, चीन का पीछे हटने का इरादा...

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 10:13:03 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारत के साथ पूर्वी लद्दाख की सीमा पर विवाद पैदा कर रहा चीन अपने कदम पीछे लेने को तैयार नहीं हो रहा है। भारत के पूर्वी सेक्टर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के अतिरिक्त जवानों की तैनाती एलएसी पर की गई है।

army chief gen manoj pande
army chief gen manoj pande

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पूर्वी लद्दाख में करीब तीन साल से चल रहे सीमा विवाद के बीच कहा कि चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति स्थिर है, लेकिन इस पर करीबी नजर रखने की जरूरत है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एक संवादात्मक सत्र में जनरल पांडे ने कहा कि भारतीय सेना के पास किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त रिजर्व होने के अलावा एलएसी के साथ सैनिकों की एक मजबूत तैनाती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.