scriptBJP wants to topple AAP govt in Delhi via no-confidence motion, says Raghav Chadha | दिल्ली की AAP सरकार को गिराने की साजिश, विधायकों को मिल रही धमकी, नो कॉन्फिडेंस मोशन की तैयारी | Patrika News

दिल्ली की AAP सरकार को गिराने की साजिश, विधायकों को मिल रही धमकी, नो कॉन्फिडेंस मोशन की तैयारी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 05:27:35 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी पर दिल्ली की सरकार को गिराने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आप विधायकों को धमकी मिल रही है। विधानसभा में नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने की तैयारी की जा रही है।

raghav_chadha_with_kejriwal.jpg
BJP wants to topple AAP govt in Delhi via no-confidence motion, says Raghav Chadha

भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने को गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लगाया है। शनिवार को राघव चड्ढा ने आप मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी पर कई हमले किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में 'नो कॉन्फिडेंस मोशन' लाकर केजरीवाल सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा गया। चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने 'आप' विधायकों को दो विकल्प दिए हैं। पहला बीजेपी में आ जाओ या दूसरा ईडी-सीबीआई जेल में डाल देगी। 'आप' के पास 62 और बीजेपी के पास 8 विधायक हैं। लेकिन बीजेपी विधायक खरीदकर सरकार गिराना चाहती है। उन्होंने मनीष सिसोदिया के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.