नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 05:27:35 pm
Prabhanhu Ranjan
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शनिवार को आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी पर दिल्ली की सरकार को गिराने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आप विधायकों को धमकी मिल रही है। विधानसभा में नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने की तैयारी की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने को गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लगाया है। शनिवार को राघव चड्ढा ने आप मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में बीजेपी पर कई हमले किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में 'नो कॉन्फिडेंस मोशन' लाकर केजरीवाल सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा गया। चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने 'आप' विधायकों को दो विकल्प दिए हैं। पहला बीजेपी में आ जाओ या दूसरा ईडी-सीबीआई जेल में डाल देगी। 'आप' के पास 62 और बीजेपी के पास 8 विधायक हैं। लेकिन बीजेपी विधायक खरीदकर सरकार गिराना चाहती है। उन्होंने मनीष सिसोदिया के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।